Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: दुकान या घर की नकारात्मक ऊर्जा होगी तुरंत बाहर, करें यह महाउपाय

फैमिली गुरु: दुकान या घर की नकारात्मक ऊर्जा होगी तुरंत बाहर, करें यह महाउपाय

यदि हमारी आसपास ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी होगी तो हमें सब अच्छा लगता है. हम खुशी को महसूस कर पाते हैं. वातावरण में हमें कुछ खास ऊर्जा का एहसास होता है जिसके होने से हमें सुकून मिलता है, लेकिन निगेटिव ऊर्जा इससे बिल्कुल उल्टा असर करती है.

Advertisement
  • December 22, 2016 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यदि हमारी आसपास ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी होगी तो हमें सब अच्छा लगता है. हम खुशी को महसूस कर पाते हैं. वातावरण में हमें कुछ खास ऊर्जा का एहसास होता है जिसके होने से हमें सुकून मिलता है, लेकिन निगेटिव ऊर्जा इससे बिल्कुल उल्टा असर करती है.
 
यदि आसपास अधिक निगेटिव एनर्जी हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता. हम दुखी महसूस करते हैं, बिना किसी बात पर चिड़-चिड़ाहट होने लगती है. हमें खुद से और अपने आसपास की वस्तुओं से परेशानी होने लगती है. निगेटिव एनर्जी हमें दिखाई तो नहीं देती, लेकिन यह अपना असर जरूर दिखाती है.
 
क्या आप जानते हैं जिस घर में ज्यादा निगेटिव एनर्जी हो वहां अजीब-सी महक आती है. ऐसे घर में रखे हुए पेड़-पौधे ही मुरझाने लगते है, क्योंकि उन्हें वैसा वातावरण नहीं मिलता जिसमें वह पनप सकें.साफ शब्दों में कहें तो ऐसे घर की ग्रोथ रुक जाती है. घर के लोगों से लेकर जीव, पेड़-पौधे और वस्तुएं तक निगेटिव ऊर्जा से प्रभावित होती हैं. इसलिए यह जरूरी है कि इस ऊर्जा को घर से बाहर करने के लिए कुछ प्रयास किए जाएं. बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर

Tags

Advertisement