नई दिल्ली : कई बार आप देखते हैं कि आपका कोई मित्र या परिवार का ही कोई सदस्य बात-बात पर चिढ़ने लगता है. कहने का मतलब वह चिड़चिड़ा हो जाता है, हालांकि यह कोई बीमारी नहीं है. कुछ आसान से घरेलू उपायों से आप इसे दूर कर सकते हैं.
जो व्यक्ति चिड़चिड़ा हो गया है उसके ऊपर राई का मिर्ची उसार कर जला दें तथा पीड़िता व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें. इससे चिड़चिड़ापन खत्म होगा.
साथ ही यदि किसी बच्चे को नजर लग गई है तो राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार उतारकर जलती आग में डाल दें, ध्यान रहे ये क्रिया करते समय किसी की भी टोक नहीं होनी चाहिए. समस्त काम बाएं हाथ से करना चाहिए.
वीडियो में देखें पूरा शो