Advertisement

फैमिली गुरू: क्या हैं पति को आकर्षित करने के उपाय ?

पति-पत्नी का रिश्ता जन्मों-जन्मों का होता है. ये बंधन सात जन्मों का माना जाता है. हर पत्नी अपने पति को खुद के सबसे ज्यादा करीब देखना चाहती है और हर पति अपनी पत्नी को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है.

Advertisement
  • December 15, 2016 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता जन्मों-जन्मों का होता है. ये बंधन सात जन्मों का माना जाता है. हर पत्नी अपने पति को खुद के सबसे ज्यादा करीब देखना चाहती है और हर पति अपनी पत्नी को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है. 
 
लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि शादी के बाद पतियों का झुकाव पत्नी की तरफ से कम हो जाता है. समय के साथ रिश्तों में ठंडक आने लगती है. पति को आकर्षित करने के लिए हर पत्नी हर संभव कोशिश करती है. 
 
हर पत्नी चाहती है कि पति उसके कंट्रोल में रहे और उसके अलावा किसी और की तरफ आकर्षित ना हो. पर अक्सर ऐसा होता नहीं है. इंडिया न्यूज के खास शो सास बहू फैमिली गुरु में जानिए पति को कंट्रोल में रखने के उपाय और कैसे करें पति को आकर्षित. ये सब बताएंगी पति-पत्नी स्पेशल में फैमिली गुरु जय मदान
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement