नई दिल्ली : आज गीता जयंती है. आज के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन का गीता का उपदेश दिया था. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और उपासना का विशेष महत्व है. गीता जयंती को मोक्षदा एकदशी के नाम से भी जाना जाता है.
आज के दिन सुख-सौभाग्य प्राप्ति के लिए रोज शाम को तुलसी पौधे के नीचे घी की दिया जलाकर ‘ऊं वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें. साथ ही दक्षिणावर्ती शंख से कृष्ण का अभिषेक करें. इससे रोग का नाश और घर में लक्ष्मी का आगमन होगा.
यदि लक्ष्मी की प्राप्ति चाहते हैं तो शुक्रवार की रात को 12 बजे अकेले में लाल कपड़े पहनकर 10 लक्ष्मी कारक कौड़ियों को रखकर तेल का दीपक जलाएं. प्रत्येक कौड़ी को सिन्दूर में रंगकर रखें उसके बाद हकीक की माला से ‘ऊं हीं श्रीं श्रियै फट’ मंत्र से 5 माला जप करें. जाप के बाद पूजा में रखी कौड़ियों को धन रखने के स्थान पर रख दें. इस उपाय से पैसा रुकने लगेगा. कुछ ही दिनों में आप फर्क महसूस करेंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो