Advertisement

फैमिली गुरू: सास-बहू की किचकिच खत्म करने के अचूक उपाय

घर में सास-बहू के झगड़े कोई नई बात नहीं है. अमूमन हर सास को अपनी बहू से शिकायतें होतीं हैं और बहुओं को सास से प्रॉब्लम्. कभी कभी ये कलह इतनी ज्यादा होती है कि बीच का रास्ता निकाल कर सास और बहू अलग घरों में रहने का रास्ता अपनाते हैं.

Advertisement
  • December 8, 2016 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: घर में सास-बहू के झगड़े कोई नई बात नहीं है. अमूमन हर सास को अपनी बहू से शिकायतें होतीं हैं और बहुओं को सास से प्रॉब्लम्. कभी कभी ये कलह इतनी ज्यादा होती है कि बीच का रास्ता निकाल कर सास और बहू अलग घरों में रहने का रास्ता अपनाते हैं. इससे घर में शांति भी बनी रहती है और दोनों के बीच रिश्ते में तनाव भी थोड़ी कम होता है.

 
अगर आप भी हैं घर में होने वाले इस सास बहू और किचकिच से परेशान तो इंडिया न्यूज के खास शो सास बहू फैमिली गुरू पर जानिए इसे खत्म करने वाले 7 अचूक उपाय के बारे में. साथ ही फैमिली गुरू जय मदान बताएंगी कि कैसे सास-बहू का कम्पटीशन दोनों को ही कमाल बनाएगा. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement