मंगलवार को बजरंग बली का दिन माना जाता है. इनके पंचमुखी अवतार की अलग ही आस्था है. जिसे भी पंचमुखी अवतार की कृपा मिल जाती है उसके भाग्य खुल जाते हैं. पंचमुखी हनुमान हर कष्ट हर लेते हैं.
नई दिल्ली: मंगलवार को बजरंग बली का दिन माना जाता है. इनके पंचमुखी अवतार की अलग ही आस्था है. जिसे भी पंचमुखी अवतार की कृपा मिल जाती है उसके भाग्य खुल जाते हैं. पंचमुखी हनुमान हर कष्ट हर लेते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है. हनुमान जी का पंचमुख पांचों दिशाओं में हैं. इनकी अराधना करने वाला हर तरीके से मुक्त होता.