नई दिल्ली: भूत-प्रेत और भटकती आत्माएं सच में होती हैं या नहीं ये तो आज तक पता नहीं चल पाया पर ज्यादातर लोग इनके नाम से डरते जरुर हैं. कुछ लोगों को तो कभी कभी ये भी लगता है कि जैसे किसी भूत का साया उनपर पड़ गया है.
कुछ लोगों को अंधेरे से डर लगता है और इस डर से कहीं वो जा नहीं पाते. कुछ लोगों को लगता है कि हर वक्त उनके पीछे कोई लगा हुआ है.
अगर आपको भी इनसे डर लगता है तो आज इंडिया न्यूज़ के ख़ास शो सास बहु फैमिली गुरु में देखिए इनसे बचने का उपाय. जानिए कैसे हनुमान जी करेंगे आपकी रक्षा, फैमिली गुरु जय मदान के साथ. वीडियो में देखें पूरा शो-