Advertisement

आज अमावस्या की रात, ऐसे पाएं कालसर्प दोष से मुक्ति

आज अमावस्या की रात है और यह रात किसी भी टोटके और साधना करने के लिए सबसे उत्तम होती है. अमावस्या के दिन किए गए कुछ उपायों से कालसर्प दोष से आपको मुक्ति मिल सकती है.

Advertisement
  • November 29, 2016 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज अमावस्या की रात है और यह रात किसी भी टोटके और साधना करने के लिए सबसे उत्तम होती है. अमावस्या के दिन किए गए कुछ उपायों से कालसर्प दोष से आपको मुक्ति मिल सकती है.
 
आज रात 10 बजे नहाने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें और कुश के आसन पर उत्तर की ओर मुंह करके बैठें. अब एक चौकी पर स्वास्तिक या ऊं बनाए और उस पर महालक्ष्मी यंत्र या श्री यंत्र स्थापित करें. अब एक शंख थाली में रखें और उसे यंत्र के सामने रखें.
 
थोड़ा कच्चा चावल लें और केसर रंग में रंग दें. चावल को शंख में डालें. अब दीपक जला कर चौकी पर रखें. अब कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का 11 माला जाप करें. जाप के बाद पूजा सामग्री को नदीं प्रवाहित करें.
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी। मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।

Tags

Advertisement