नई दिल्ली: हम में से अधिकतर लोग शकुन अपशकुन को मानते हैं. किसी भी काम की शुरुआत में पहले हम सही समय और मुहुर्त जरुर देखते हैं. किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने के पीछे पूजा-पाठ करने के पीछे का मकसद भी यही होता है.
घर में रोज घटने वाले अपशकुन से सावधान रहने की जरुरत है.
आज जानिए 51 शकुन और 51 अपशकुन एक साथ. साथ ही शादी ब्याह से जुड़ा कौन सा शकुन-अपशकुन तलाक से बचाएगा और दुल्हन का लाल जोड़ा सबसे खास शकुन बन जाएगा बताएंगीं फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम ‘सास बहु और फैमिली गुरु’ में. वीडियो में देखें पूरा शो–