Advertisement

फैमिली गुरु: क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा ?

आप एक ही नौैकरी में काफी दिनों से हैं और आपको प्रमोशन नहीं मिल रही है तो ये महाउपाय आपके काम आ सकती है. दायें हाथ की छोटी उंगली में 6 रत्ती का पन्ना, चांदी, गोल्ड का अंगुठी पहनें. गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बने कर पहनें. ऊँ आदित्य नम: जप करें.

Advertisement
  • November 15, 2016 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आप एक ही नौैकरी में काफी दिनों से हैं और आपको प्रमोशन नहीं मिल रही है तो ये महाउपाय आपके काम आ सकती है. दायें हाथ की छोटी उंगली में 6 रत्ती का पन्ना, चांदी, गोल्ड का अंगुठी पहनें. गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बने कर पहनें. ऊँ आदित्य नम: जप करें.
 
प्रदूषण की वजह से चारों तरफ लोग परेशान है, लेकिन इस माहौल में आप अपने आपको कैसे ज्यादा अच्छा और फ्रेश दिख सकते हैं.
प्रदूषण से बचने के लिए मैट मेकअप लगाएं. सबसे पहले क्लींज़र मिल्क से चेहरा साफ करें. चेहरे पर स्क्रब करने के बाद मॉस्चुराइजर लगाएं. घर से बाहर सनक्रीम लगाकर ही निकलें. मैट बेस्ड मेकअप नैचुरल दिखता है.
 

Tags

Advertisement