Advertisement

फैमिली गुरु: पढ़ाई में अच्छा नंबर दिलाने वाला महाउपाय

कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी के बावजूद पेपर में तुम्हारे नंबर उतने नहीं आ पाते, जितने की तुम्हें उम्मीद होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि पेपर के पहले तो तुम्हें सब याद होता है, पर जैसे ही प्रश्न पत्र सामने आता है, तुम सब भूल जाते हो.

Advertisement
  • November 14, 2016 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी के बावजूद पेपर में तुम्हारे नंबर उतने नहीं आ पाते, जितने की तुम्हें उम्मीद होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि पेपर के पहले तो तुम्हें सब याद होता है, पर जैसे ही प्रश्न पत्र सामने आता है, तुम सब भूल जाते हो. एग्जाम से कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जो तुम्हें पूरे नंबर दिलाने में सहायक होंगे. अक्‍सर परीक्षा के वक्त तुम सवाल को ध्यान से नहीं देखते और उत्तर देना शुरू कर देते हो. सरसरी निगाहों से प्रश्न पत्र देखने पर कई बार तुम सवाल को सही से समझ नहीं पाते. कई सवाल एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते होते हैं, ऐसे में तुम अगर सवाल सही नहीं समझ पाते हो तो अपने अनुसार उसका उत्तर लिख देते हो. ऐसा करने पर तुम्हें उसके लिए अच्छे नंबर नहीं मिल पाते. कैसे परीक्षा में अच्छे नंबर लाएं बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर

Tags

Advertisement