फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.
नई दिल्ली. फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.
इस लाइव सेशन में कई पाठकों और दर्शकों ने पति के गुस्सा होने की समस्या फैमिली गुरु जय मदान के साथ सांझा की. अजयएकता और अर्पित ने यह सवाल पूछे और इसके जवाब में जय मदान ने बताया:
अगर आपके पति को किसी जायज बात पर गुस्सा आता है तो आपको बदलने की जरूरत है लेकिन अगर वह गुस्सा किसी नाजायज बात पर गुस्सा करते हैं तो सहना छोड़ दें. बहरहाल शान्ति का रंग है सफेद और नीला. ऐसे में आप इनमें से किसी एक रंग की गौतम बुद्ध की मूर्ती लाकर जहां आपके पति सोते हैं वहां रख दें. इससे आपके पति का गुस्सा खुद ब खुद शांत हो जाएगा.
बाकी के सवालों के जवाब जानने के लिए वीडियो देखना ना भूलें. इसके अलावा inkhabar के फेसबुक पेज को लाइक कर #askjaimadaan से आप भी सवाल पूछ सकते हैं. जिसका जवाब हम अपने अगले फेसबुक लाइव में देंगे.
बहुत कम बच्चे हैं जिनका पढाई में मन लगता हो. हम सबने यह समय देखा है. पहले मैं बता दूं कि बच्चे के सामने पैनिक स्थिति ना बनायें. अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनायें.
अगर आप पढाई में मन लगाना चाहते हैं तो घर की नार्थ ईस्ट डायरेक्शन से पुराने और बेकार सामान को हटा दें. इसके अलावा जहां आप पढ़ते हैं उस कमरे के साउथ वेस्ट में किताबें रखें.