फेस्टिवल सीजन में अकसर लोग पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं. भीड़ में खुद को अलग दिखाने के लिए लोग हफ्तों पहले से शॉपिंग भी शुरू कर देते हैं, लेकिन कई बार तमाम तैयारियां करने के बावजूद हमारी ये चाह पूरी नहीं हो पाती. इसका कारण ये है कि हम शॉपिंग करते समय यह तय ही नहीं कर पाते कि हमारे ऊपर क्या फबेगा और क्या नहीं, क्या आप भी इन दिनों इसी समस्या से परेशान हैं, अगर हां तो इन टिप्स को ट्राई जरूर करें.