Advertisement

फैमिली गुरु: कौन सा मांग टीका आपको सदा सुहागन बनाए रखेगा ?

फेस्टिवल सीजन में अकसर लोग पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं. भीड़ में खुद को अलग दिखाने के लिए लोग हफ्तों पहले से शॉपिंग भी शुरू कर देते हैं, लेकिन कई बार तमाम तैयारियां करने के बावजूद हमारी ये चाह पूरी नहीं हो पाती. इसका कारण ये है कि हम शॉपिंग करते समय यह तय ही नहीं कर पाते कि हमारे ऊपर क्‍या फबेगा और क्‍या नहीं, क्‍या आप भी इन दिनों इसी समस्‍या से परेशान हैं, अगर हां तो इन टिप्‍स को ट्राई जरूर करें.

Advertisement
  • November 13, 2016 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मांग टीका वैसे तो इसका चलन काफी पुराना है पर इन दिनों कुछ अलग दिखने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं. टीका बहुत पारंपरिक होता है. अन्‍य ज्‍वेलरी की बजाए आप केवल मांग टीका पहनें और फिर देखें कैसे लोगों की नजरें आपसे हटेंगी नहीं. विंटर सीजन शुरू होते ही वैंडिंग सीजन भी जोरो-शोरो से शुरू हो गया है. 
 
दूल्हा-दुल्हन और परिवार के सदस्य शॉपिंग में दिल खोलकर पैसे खर्च करने में लगे हैं. इस मौसम का फायदा यह हैं कि आप हैवी ट्रैडीशनल आऊटफिट्स को आराम से कैरी कर सकते हैं. दुल्हन अपनी ब्राइडल ड्रैस का चुनाव सबसे बेस्ट चाहती है. हमारी ट्रैडीशनल इंडियन वैडिंग में लड़कियां ज्यादातर लहंगा ही वियर करती हैं. 
 
लहंगे का स्टाइल फैशन के हिसाब से बदलता रहता है. घूम फिर कर पुराना फैशन ही दोबारा ट्रैंड में आ जाता है. देखिए इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु में कैसे एक आसान सा दिखने वाला मांग टीका आपको ज्यादा ग्लैमरस औऱ सुदर दिखा सकता है.
 

Tags

Advertisement