Advertisement

फैमिली गुरु: कौन होगा आपका बेस्ट लाइफ पार्टनर ?

शादी के बाद कई तरह के प्रॉब्लम सामने आते है, इसलिए ससुराल पक्ष से मधुर संबंध चाहते हैं ? ससुराल पक्ष से तांबे-चांदी के टुकड़े लें. एक टुकड़ा पानी में बहा दें दूसरा पास रखें. शादी से पहले एक बात ध्यान जरूर रखें. मूलांक के हिसाब से पार्टनर ढूढ़े

Advertisement
  • November 11, 2016 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. शादी के बाद कई तरह के प्रॉब्लम सामने आते है, इसलिए ससुराल पक्ष से मधुर संबंध चाहते हैं ? ससुराल पक्ष से तांबे-चांदी के टुकड़े लें. एक टुकड़ा पानी में बहा दें दूसरा पास रखें. शादी से पहले एक बात ध्यान जरूर रखें. मूलांक के हिसाब से पार्टनर ढूढ़े
 
अगर आप शादी करने जा रहे हैं और ये जानना चाहते हैं कि आपका होने वाला पति या पत्नी अंक ज्योतिष के हिसाब चुनें.यहां हम बता रहे हैं कि आपके जन्मांक या मूलांक के हिसाब से किस मूलांक का लाइफ पार्टनर आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा.
 
मूलांक 1: महीने की 01, 10, 19 व 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. यह सूर्य का अंक है. इस जन्मांक वाले जातक आदर्शवादी और प्रखर होते हैं. अग्रिम पंक्ति में स्थान के अभिलाषी होते हैं. सच्चे प्रेमी होते हैं. साथी से अपेक्षा रखते हैं कि वह सारी बात माने. इन्हें प्रेम जताना थोड़ा कम आता है। इन्हें 4 व 5 मूलांक वालों से शादी करने से बचना चाहिए जबकि 2, 3 और 7 मूलांक वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
 
मूलांक 2: महीने की 02, 11, 20 व 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. यह चंद्रमा का अंक है. इस जन्मांक वाले व्यक्ति भावुक और संवेदनशील होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अधिकांशत: अच्छी ही रहती है. साथी से अधिक अपेक्षाएं भी ये लोग नहीं रखते. इन्हें ऐसे लोग प्रिय होते हैं जो इनका मनोबल ऊंचा रखें. इन्हें 5 मूलांक वालों से विवाह से बचना चाहिए. 2, 6 और 9 अंक वालों से संबंध बनाना इनके लिए अधिक शुभ है.

 

Tags

Advertisement