Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नींबू के पेड़ से नेगेटिव एनर्जी की एंट्री रुकती है

फैमिली गुरु: नींबू के पेड़ से नेगेटिव एनर्जी की एंट्री रुकती है

अक्सर लोग अपनी किस्मत, बेरोजगारी से दुखी रहते हैं. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं आपके लिए खास उपायं है. अगर किस्मत चमकाना है तो दोनों हाथ में नींबू पकड़े बाएं हाथ का टुकड़ा एक तरफ दांय हाथ का टुकड़ा एक तरफ और दोनों को क्रोस कर के फेंक दे. नींबू से किस्मत में लगी टोक कट जाएगी. चौराहे पर बारह बजे से पहले दागरहित नींबू के चार हिस्से करें.

Advertisement
  • November 9, 2016 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अक्सर लोग अपनी किस्मत, बेरोजगारी से दुखी रहते हैं. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं आपके लिए खास उपायं है. अगर किस्मत चमकाना है तो दोनों हाथ में नींबू पकड़े बाएं हाथ का टुकड़ा एक तरफ दांय हाथ का टुकड़ा एक तरफ और दोनों को क्रोस कर के फेंक दे. नींबू से किस्मत में लगी टोक कट जाएगी. चौराहे पर बारह बजे से पहले दागरहित नींबू के चार हिस्से करें. 
 
बेरोजगारी ऐसे दूर करें
नींबू के टुकड़ों को चार दिशाओं में फेंक दें. नींबू से बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी. 
 
बीमारी दूर करें
नींबू को नीला, काला और लाल स्याही से रंग दें. नींबू पर एक-एक साबुत लौंग लगा दें. नींबू के और भी कई फायदें बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.

Tags

Advertisement