Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बड़े लोगों को हमेशा ही वर्किंग हैंड दिखाना चाहिए

फैमिली गुरु: बड़े लोगों को हमेशा ही वर्किंग हैंड दिखाना चाहिए

अक्सर पंडित को हाथ दिखाते हुए समझ नहीं पाते कि किस हाथ को पंडित को दिखाया जाए. कभी कोई कहता है बांय हाथ दिखानी चाहिए तो कभी कोई कहता है दायं हाथ दिखानी चाहिए. जो पुरुष कोई काम नहीं करते उनका बांया हाथ दिखानी चाहिए.

Advertisement
  • November 8, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अक्सर पंडित को हाथ दिखाते हुए समझ नहीं पाते कि किस हाथ को पंडित को दिखाया जाए. कभी कोई कहता है बांय हाथ दिखानी चाहिए तो कभी कोई कहता है दायं हाथ दिखानी चाहिए. जो पुरुष कोई काम नहीं करते उनका बांया हाथ दिखानी चाहिए.
 
भविष्य में सुधार के लिए हमेशा नॉन वर्किंग हैंड दिखानी चाहिए. हाथ दिखाते हमारे मन में कई तरह के सवाल रहते हैं कि किस उम्र में होगी शादी. उल्टा या सीधा, किस हाथ में छिपा है भाग्य, आपको कौन से हाथ में किस्मत देखनी है?
 
हथेली देखकर आराम से जान सकते हैं कि किस उम्र में शादी होगी. आपकी शादी 20, 30 या 40 में होगी. हस्तरेखा आपकी तरह के प्रॉबल्म बताती है साथ ही शादी से पहले अफेयर बताती है . जानिए शादी के बाद सीरियस अफेयर का सिरीयस किस्मत कनेक्शन को समझिए फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी पुरुषों का कौन सा हाथ और महिलाओं का कौन सा हाथ देखना चाहिए. सिर्फ इंडिया न्यूज पर
 
 
 

Tags

Advertisement