Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मांग में क्यों लगाते हैं सिंदूर और क्यों उसे बालों से छुपाना नहीं चाहिए

फैमिली गुरु: मांग में क्यों लगाते हैं सिंदूर और क्यों उसे बालों से छुपाना नहीं चाहिए

सिंदूर किसी भी सुहागन स्त्री के 16 सिंगार में से एक होता हैं. जिसका उसके जीवन में बहुत ही महत्व हैं. सिंदूर सुहागन के सुहाग का प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर अमूल्य एवं परम आवश्यक होता हैं.

Advertisement
  • November 6, 2016 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सिंदूर किसी भी सुहागन स्त्री के 16 सिंगार में से एक होता हैं. जिसका उसके जीवन में बहुत ही महत्व हैं. सिंदूर सुहागन के सुहाग का प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर अमूल्य एवं परम आवश्यक होता हैं.
 
परंपरागत रूप से यह पति की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए लगाया जाता है. हिंदू समाज में जब भी किसी लड़की की शादी होती हैं तो उसके लिए सिंदूर लगाना बहुत जरूरी होता है.
 
शादीशुदा महिला का सिंदूर लगाना उसके पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि विधवा औरतें अपनी मांग में सिंदूर नहीं लगती हैं और क्या फायदें है सिंदूर लगाने के देखिए इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु में.
 

Tags

Advertisement