Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान Facebook LIVE VIDEO: बिजनेस में मिलेगी खूब तरक्की अगर लाभ पंचमी पर अपनाएंगे ये उपाय

फैमिली गुरु जय मदान Facebook LIVE VIDEO: बिजनेस में मिलेगी खूब तरक्की अगर लाभ पंचमी पर अपनाएंगे ये उपाय

फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.

Advertisement
  • November 4, 2016 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. फैमिली गुरु जय मदान ने आज  समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे. 
 
आज के लाइव सेशन में फैमिली गुरु जय मदान ने पाठकों और दर्शकों के सवालों के जवाब लाभ पंचमी से जोड़ कर दिए. बता दें कि कल लाभ पंचमी है और इस दिन ख़ास उपाय करने से आप अपनी समस्याओं से पर पा सकते हैं.
 
इस सेशन में आयुषी सिंघल और कई अन्य रीडर्स ने बिजनेस में तरक्की कैसे हो इससे जुड़े सवाल पूछे. जिसके बारे में फैमिली गुरु जय मदान ने बताया कि…
 
इस सवाल के जवाब से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि स्वास्तिक दुनिया के सबसे शक्तिशाली चिन्हों में से एक है. लाभ पंचमी के दिन सही रंग के  स्वास्तिक को सही दिशा में बनाने से काफी लाभ मिल सकता है. स्वास्तिक मारवाड़ी या बनिया कल्चर का चिन्ह हैं. यहां बिना स्वस्तिक के कोई पूजा होती ही नहीं है. ऐसे में अगर आप उत्तर दिशा में नीले रंग का स्वास्तिक बनाएंगे तो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
 
पूरे जवाब के लिए वीडियो को देखना ना भूलें और इनखबर के फेसबुक पेज को लाइक कर आप भी  #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ अपना सवाल पूछ सकते हैं. 
 

इस बार हमें नौकरी से जुड़े कई सवाल मिले. पंकज मेहंदी, नीरज मिश्रा और गौरव व्यास की तरह कई लोगों ने पूछा कि सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या किया जा सकता है. इसके जवाब में फैमली गुरु जय मदान ने बताया कि 

लाभ पंचमी की ख़ास बात यह है कि इस दिन हम स्वास्तिक बनाते हैं. हम किताबों पर, अकाउंट्स की बुक्स पर स्वास्तिक बनाते हैं. स्वास्तिक एक बहुत ही शक्तिशाली चिन्ह है. यह अपने में ऊर्जा को सोंख लेता है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो हिटलर की सेना का चिन्ह उलटे स्वास्तिक का था. जिस से तबाही हुई. उसी तरह अगर आप सीधा स्वास्तिक बनाते हैं तो सकारात्क चीजें होंगी.

इसमें सही रंग का स्वास्तिक सही दिशा में बना कर आप जॉब या रिश्तों से सम्बंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे सवालों के लिए आप वीडियो देखना ना भूलें. 

Tags

Advertisement