Advertisement

कमर ज्यादा पतली हो तो गलत संगत में पड़ सकते हैं पति !

आज के समय में पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव का सबसे बड़ा कारण बातचीत का अभाव है. भागदौड़ भरी जिन्दगी में दोनों के पास इतना वक्त भी नहीं होता है कि वे एक-दूसरे से बातचीत कर सकें. अगर आपका रिश्ता भी कुछ ऐसे पड़ाव से गुजर रहा है तो आपको इन बिंदुओं पर गौर करने की जरूरत है.

Advertisement
  • November 4, 2016 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज के समय में पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव का सबसे बड़ा कारण बातचीत का अभाव है. भागदौड़ भरी जिन्दगी में दोनों के पास इतना वक्त भी नहीं होता है कि वे एक-दूसरे से बातचीत कर सकें. अगर आपका रिश्ता भी कुछ ऐसे पड़ाव से गुजर रहा है तो आपको इन बिंदुओं पर गौर करने की जरूरत है.
 
पहला महाउपाय 
आज मैं आपको रिश्ते पक्के करने वाले 5 महाउपाय बताउंगी, चलिए सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जान लीजिए. शादी के बात नहीं बन रही ? जो लड़के या लड़किया शादी के लायक हो गए हैं  और उनकी बात कहीं पक्की नहीं हो रही वो रोज चिड़िया को सात अनाज और- चीटियों को आटा डालें जल्दी बात बन जाएगी.
 
दूसरा महाउपाय
शादी की बात आगे बढ़कर रुक जाती है ? शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार एक मंत्र नोट करिए वहीं बैठकर इसका जप करें कवन सो काज कठिन जग माही. जो नहीं होय तात तुम पाहिं. इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें. 40 दिनों के अंदर ही आपकी शादी की सारी बात पक्की हो जाएगी शादी की डेट भी फिक्स हो जाएगी
 
 
तीसरा महाउपाय
क्या आपकी लड़की रिश्ते के लिए लड़के और उसके परिवार से मिलने वाली है ? आप अपनी बिटिया से कहिए कि उस दिन वो सुबह गणपति बप्पा की पूजा करे और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें और जब लड़के और उसकी फैमिली से मिलने वाली हो तो उससे पहले एक मंत्र बता रही हूं उसका 11 बार मन ही मन में जप कर ले काम बन जाएगा मंत्र है
ऊँ वक्रतुण्डाय हुं
 

Tags

Advertisement