Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु- भाईदूज स्पेशल: भाई की लंबी उम्र और सफलता की पूजा करें कुछ इस तरह

फैमिली गुरु- भाईदूज स्पेशल: भाई की लंबी उम्र और सफलता की पूजा करें कुछ इस तरह

भैया दूज के अवसर पर फैमिली गुरु जय मदान भाई की लंबी उम्र और सफलता के लिए पांच महाउपाय बताएंगी. जिससे आपके भाई की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी.

Advertisement
  • November 1, 2016 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भैया दूज के अवसर पर फैमिली गुरु जय मदान भाई की लंबी उम्र और सफलता के लिए पांच महाउपाय बताएंगी. जिससे आपके भाई की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी.
 
पहला महाउपाय
भैया दूज का खास दिन है तो मैने सोचा आपका आज का पहला महाउपाय बताती हूं जिससे आपके भाई की सारी परेशानियां खत्म हो जाएं
 
भाई का कामकाज नहीं चल रहा ?
आज शाम को अगर आप अपने भाई के सिर से 7 बार काले तिल उसार कर उत्तर दिशा में फेंकेंगी तो आपके भाई की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी
 
दूसरा महाउपाय
हर भाई की दिली तमन्ना होती है कि उसकी बहन के हाथ जल्दी पीले हों, वो अपने ससुराल में हमेशा खुश रहे तो
 
जिनकी बहन की शादी नहीं हुई ?
वो आज आपनी बहन को लक्ष्मी-नारायण के मन्दिर ले जाएं आज नहीं जा सकते तो किसी भी वीरवार को ले जाएं और अपनी बहन के हाथों से लक्ष्मी नारायण भगवान को 2 पीले फूलों की माला चढ़ाएं आपकी बहन के शादी के संयोग खुल जाएंगे
 
तीसरा महाउपाय
चलिए अब आपको आज का तीसरा महाउपाय बताती हूं, जो बहने अपने भाइयों से दूर रहती है और चाहती हैं कि उनके भाई का जॉब उनके आस पास हो जाए या उनके भाई को मनचाह ट्रांसफर मिल जाए
 
मनचाह ट्रांसफर चाहिए ?
तो ताम्बे की गडवी या लोटे में लाल मिर्ची के बीज डालकर सूर्य को जल चढाने से समस्या दूर होती है। सूर्य को यह जल लगातार २१ दिनों तक चढाये. आपको मनचाह ट्रांसफर मिलने का रास्ता अपने आप बन जाएगा, लेकिन उपाय तभी काम करेगा जब सबकुछ नियम से होगा गलत चीज में कोई उपाय काम नहीं करता.
 
चौथा महाउपाय
आज भैया दूज है तो आप मुझे ये बताइए क्या आपके भाई के अकसर बनते काम बिगड़ जाते हैं
 
बनते काम बिगड़ जाते हैं
तो आप अपने भाई से कहिए कि वो घर के किसी भी काम के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा यानी अपॉज़िट डायरेक्शन में 4 कदम चले फिर आगे बढ़कर अपने काम के लिए जाए … जिस भी काम को सोच कर वो घर से निकला है उसका वो काम जरुर बनेगा
 
पांचवा महाउपाय
शो में आज आपके काम की बहुत सारी बाते हुए अब जाते जाते भाई बहन की खुशियों वाला पांचवा महाउपाय भी जान लीजिए …
बहन ससुराल में खुश नही है ?
 
अगर आपकी बहन ससुराल में बहुत परेशान रहती है और आपको भी उसकी चिंता लगी रहती है को आप आज एक चांदी का बर्तन ले फिर आज से ही चांदी के बर्तन में केसर घोल कर अपनी बहन के माथे पर टीका लगाए और उससे कहे कि वो डेली इसी चांदी के बर्तन में केसर घोलकर अपने माथे पर तिलक लगाए आपकी बहन को ससुराल में सुख-शान्ति सम्रद्धि और प्रसद्धि मिलेगी. आज से शुरु नहीं कर सकते तो वीरवार से भी ये उपाय शुरु कर सकते हैं
 

Tags

Advertisement