नई दिल्ली. फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.
इस सेशन में जय मदान ने भाई दूज के लिए भी अपनी राय दर्शकों और पाठकों को दी. उन्होंने बताया
कि इस दिन आप जिस किसी से रिश्ता अच्छा बनाना चाहती हैं उसके लिए अपने हाथों से अच्छे भाव के साथ कुछ बनायें. बनाते हुए मन में यह भाव रखें कि जो भी मेरे हाथ का बना कुछ खाये उस से मेरा रिश्ता मजबूत हो और कोशिश करें कि भाई को अपने हाथ से जरूर कुछ खिलाएं.
कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के चिड़चिड़े व्यवहार के बारे में सवाल किया. खुशबू और रुचिका सिंह ने अपने बच्चों के बार बार रोने और गुस्सा होने की बात बताई. इस पर फैमिली गुरु जय मदान ने बताया
बच्चे आप से सीखते हैं. पहले यह ध्यान दें कि क्या आपको गुस्सा करने या चीख कर बात करने की आदत तो नहीं है और ध्यान रखें कि बच्चे व्यवहार से सीखते हैं. ऐसे में अगर आप व्यवहार बदलेंगे तो बच्चे भी बदलेंगे.
इसके उपाय के तौर पर फैमिली गुरु ने बताया कि बच्चों को स्प्रिटुअल म्यूजिक सोते हुए सुनाएं. सोते हुए हमारा अवचेतन मन सबसे ज्यादा एक्टिव होता है और स्प्रिटुअल म्यूज़िक सुनने से हमारा दिमाग शांत रहने के लिए खुद प्रोग्राम हो जाता है. बाकि सवालों के लिए वीडियो देखना ना भूलें और अगले फेसबुक लाइव के लिए अपने सवाल भेजते रहें.
जूही पांडे ने पुछा जो कि बी.ए फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं, कि बेहतर करियर के लिए क्या उपाय किये जाएं जिसके बारे में फैमिली गुरु जय मदान ने बताया
घर में वह जगह पर जो आपकी हो यानी कि घर का वह स्थान जहां आप सबसे ज्यादा रिलैक्स फील करती हों वहां खिड़की का होना जरुरी है. खिड़की विज़न का प्रतीक है तो इस उपाय से करियर से जुड़ी समस्याएं हल हो सकती हैं.
सेशन की शुरुआत मनीषा अग्रवाल के सवाल से हुई. जिन्होंने सपने में किन्नर के आने और सपने में ही किन्नर को 5 रूपये का सिक्का देने की बात कही. मनीषा अपने सपने का मतलब जानना चाहती थी.
इस सवाल के जवाब में फैमिली गुरु जय मदान ने बताया कि किन्नर को सपने में पैसे देना शुभ माना जाता है. इससे बुध मजबूत होता है. सपने में ऐसा कुछ दिखाई देने पर आपको असल ज़िन्दगी में भी किन्नर को पैसे देने चाहिए. ध्यान रहे कि पैसे नोट के रूप में हों ना कि सिक्के के रूप में.
इसके बदले में आपको किन्नर से एक सिक्का लेना होगा और किन्नर से उस सिक्के को दांतों से काटने को कहें. ऐसा करने पर शनि सुधरता है और अगर पैसे टिकते नहीं हैं तो टिकने लगेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…