फैमिली गुरु- दिवाली स्पेशल: पिघला घी मां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चढ़ाएं

दिवाली स्पेशल पर कुछ खास तरह से करें पूजा तभी बढ़ेगा घर में यश और धन. सबसे पहले जिस स्थान पर पूजा करना है वहां साफ सफाई कर नया कपड़ा बिछाएं. इसके मध्य में थोड़ा सा अनाज रखें और इसके ऊपर कलश, लोटा स्थापित करें, लेकिन इन सब के बीच एक बात का खास ख्याल रखें वह यह है कि पिघला घी मां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चढ़ाएं इससे मां क्रोधित हो जाती हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु- दिवाली स्पेशल: पिघला घी मां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चढ़ाएं

Admin

  • October 29, 2016 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली स्पेशल पर कुछ खास तरह से करें पूजा तभी बढ़ेगा घर में यश और धन. सबसे पहले जिस स्थान पर पूजा करना है वहां साफ सफाई कर नया कपड़ा बिछाएं. इसके मध्य में थोड़ा सा अनाज रखें और इसके ऊपर कलश, लोटा स्थापित करें, लेकिन इन सब के बीच एक बात का खास ख्याल रखें वह यह है कि  पिघला घी मां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चढ़ाएं इससे मां क्रोधित हो जाती हैं.
 
पूजा के वक्त इन बात का ख्याल रखें कलश में तीन चौथाई पानी भरें और इसमें एक सुपारी, एक फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें. कलश में डालने के लिए के पांच तरह के पत्ते या आम के पत्ते का इंतजाम करें. कलश के पास थोड़ा सा खाद्य पदार्थ रखें और इसको चावल से ढंक दें.
 
अब हल्दी का इस्तेमाल करते हुए चावल के ऊपर कमल का चित्र बनाएं और इसके बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को एक सिक्के के साथ इसके ऊपर स्थापित करें. कलश के सामने दायीं ओर(दक्षिण-पश्चिम दिशा) भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें.
 
पूजा आरंभ करने से पूर्व एक दीपक और अगरबत्ती जलाएं और उसके साथ ही कलश स्थल पर हल्दी, कुमकुम और कुछ फूलों को रख पूजा प्रारंभ करें. पूजा की बर्तनों को शुद्ध करने के लिए इस पानी का इन बर्तनों पर छिड़काव करें. पंचामित्र बनाने के लिए पांच आवश्यक सामग्री का इस्तेमाल करें- जो इस प्रकार हैं- दूध, दही, घी, चीनी और शहद.
 

Tags

Advertisement