Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान Facebook LIVE VIDEO: बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता तो हाथ पर बांधिए हरा धागा और कीजिये ये उपाय

फैमिली गुरु जय मदान Facebook LIVE VIDEO: बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता तो हाथ पर बांधिए हरा धागा और कीजिये ये उपाय

फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.

Advertisement
  • October 25, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. फैमिली गुरु जय मदान ने आज  समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.
 
इस सेशन में अधिकतर लोगों ने बच्चों के पढ़ाई में कमजोर होने की समस्या बताई. इसके उपाय के बारे में जय मदान ने बताया:
 
इस समस्या के उपाय से पहले यह ध्यान रखें कि पचास बच्चों की क्लास में फर्स्ट एक ही आता है इसलिए अपने बच्चों को रेस का घोड़ा ना बनाये. अगर आप अपने बच्चे की मेमोरी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो उसके सीधे हाथ पर हरा धागा बांधें. इसके अलावा अपने बच्चों को हरी सब्जी खिलाएं और सुबह होते ही तुलसी के पत्ते भी खिलाएं. 
 
बच्चे को हरी चीजें खिलाने से उसका बुध मजबूत होगा और बच्चे की मेमोरी मजबूत होगी. फिर भी याद रहे कि बच्चों को रेस का घोड़ा ना बनायें. बाकि के सवालों के लिए वीडियो जरूर देखें.
 
 
धनतेरस पर पूजा में याद रखना चाहिए कि महालक्ष्मी आपके भाव से ज्यादा खुश होती हैं और वही ज्यादा जरुरी है.  पैसे को आकर्षित करने के लिए लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी घर में पैसा ले आती हैं लेकिन उसका बरकरार रहना भी जरुरी है. इसके लिए कुबेर जी की पूजा की जाती है क्योंकि वह खजांची है. वह पैसे को रोक कर रखते हैं. 
 
इसके अलावा इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है क्योंकि कई बार डर की वजह से भी लोग पैसा नही कमा पाते हैं.  घर में बीमारी पर पैसा खर्च न हो  इसके लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा भी इस दिन जरुरी होती है और घर में अचानक मृत्यु ना हो इसके लिए धनतेरस के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है. 
 
इस तरह हमारे यहां धनतेरस पर सिर्फ लक्ष्मी ही नहीं इन चार देवताओं की पूजा होती हैं.
 
इनखबर के इस लाइव सेशन में पटना की लीना जिग्नेश और लक्ष्मी शर्मा ने पैसों की तंगी को लेकर सवाल पूछे जिसके बारे में फैमिली गुरु जय मदान ने बताया :

 

पैसों का ना आना और ज्यादा खर्च होना अलग-अलग समस्याएं हैं. ऐसे में पैसों के ज्यादा खर्च होने की समस्या का निदान बेहद सरल है. इसके लिए जरुरी है कि आप पैसों और बिल्स को अलग अलग रखें. इसके अलावा आने वाली सैलरी के साथ एक कागज पर ॐ और स्वस्तिक के चिन्ह लगा कर रखें. 

 

जय मदान ने इस बारे में बताया पॉजिटिव चिन्हों में कई चीजों को बदलने की शक्ति होती हैं. इसके अलावा अपने बिल्स का भुगतान ख़ुशी से करें. यह उपाय अपना कर देखें फर्क दिखने लगेगा. 
 
 

 

Tags

Advertisement