नई दिल्ली. फैमिली गुरु जय मदान ने आज समाचार वेबसाइट Inkhabar के Facebook पेज पर LIVE सवाल-जवाब सेशन किया. देश के कई इलाके से लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए #AskJaiMadaan हैशटैग के साथ फैमिली गुरु से सवाल पूछे.
धनतेरस और दिवाली करीब है और लोगों ने अधिकतर सवाल धनतेरस की पूजा की सही विधि को लेकर किये. जिसके बारे में जय मदान ने बताया :
धनतेरस पर पूजा में याद रखना चाहिए कि महालक्ष्मी आपके भाव से ज्यादा खुश होती हैं और वही ज्यादा जरुरी है. पैसे को आकर्षित करने के लिए लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी घर में पैसा ले आती हैं लेकिन उसका बरकरार रहना भी जरुरी है. इसके लिए कुबेर जी की पूजा की जाती है क्योंकि वह खजांची है. वह पैसे को रोक कर रखते हैं.
इसके अलावा इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है क्योंकि कई बार डर की वजह से भी लोग पैसा नही कमा पाते हैं. घर में बीमारी पर पैसा खर्च न हो इसके लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा भी इस दिन जरुरी होती है और घर में अचानक मृत्यु ना हो इसके लिए धनतेरस के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है.
इस तरह हमारे यहां धनतेरस पर सिर्फ लक्ष्मी ही नहीं इन चार देवताओं की पूजा होती हैं.
इस समस्या के उपाय से पहले यह ध्यान रखें कि पचास बच्चों की क्लास में फर्स्ट एक ही आता है इसलिए अपने बच्चों को रेस का घोड़ा ना बनाये. अगर आप अपने बच्चे की मेमोरी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो उसके सीधे हाथ पर हरा धागा बांधें. इसके अलावा अपने बच्चों को हरी सब्जी खिलाएं और सुबह होते ही तुलसी के पत्ते भी खिलाएं.
बच्चे को हरी चीजें खिलाने से उसका बुध मजबूत होगा और बच्चे की मेमोरी मजबूत होगी. फिर भी याद रहे कि बच्चों को रेस का घोड़ा ना बनायें. बाकि के सवालों के लिए वीडियो जरूर देखें.