Advertisement

दिवाली पर घर की पुताई करवाना क्यों है जरुरी ?

घर के भीतर रंग-रोगन करवाना अब चित्रकारी की कला से कम नहीं रह गया है. अब इसे बाकायदा वॉल फैशन का नाम दे दिया गया है. रंग-रोगन न सिर्फ आपके घर की दीवारों की सुरक्षा करता है बल्कि आपके व्यक्तित्व का परिचायक भी होता है.

Advertisement
  • October 20, 2016 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. घर के भीतर रंग-रोगन करवाना अब चित्रकारी की कला से कम नहीं रह गया है. अब इसे बाकायदा वॉल फैशन का नाम दे दिया गया है. रंग-रोगन न सिर्फ आपके घर की दीवारों की सुरक्षा करता है बल्कि आपके व्यक्तित्व का परिचायक भी होता है.
 
आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा का मतलब है घर में सकारात्मक उर्जा का बना रहना जो घर में रहने वाले लोगों को स्वस्थ और उर्जावान बनाए रखे ताकि आप अपनी मेहनत और योग्यता से उन्नति की ओर बढ़ते रहें. इसलिए हर दिवाली पर घर को पेंट जरुर करवाएं.

Tags

Advertisement