फैमिली गुरु: करवाचौथ पर गोरा बनाएंगी ब्यूटी एक्सपर्ट

नई दिल्ली. इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा करने के लिए कठोर तप स्वरूप निर्जला व्रत रखकर अपनी सहनशक्ति व त्याग का परिचय देती है. त्योहारों पर महिलाएं अपने लुक और चेहरे को लेकर काफी सजह होती हैं.   करवा चौथ के अवसर पर इस तरह करें मेकअप टिप्स   सबसे पहले नींबू और […]

Advertisement
फैमिली गुरु: करवाचौथ पर गोरा बनाएंगी ब्यूटी एक्सपर्ट

Admin

  • October 17, 2016 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा करने के लिए कठोर तप स्वरूप निर्जला व्रत रखकर अपनी सहनशक्ति व त्याग का परिचय देती है. त्योहारों पर महिलाएं अपने लुक और चेहरे को लेकर काफी सजह होती हैं.
 
करवा चौथ के अवसर पर इस तरह करें मेकअप टिप्स
 
सबसे पहले नींबू और शहद को मिलकार पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोएं. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और इस 15 मिनट सूखने दें. चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं. पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं. मसूर दाल भिगोकर पीस लें फिर पीसे दाल में कच्चे दूध में मिलाकर पैक बनाएं.
 
पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए सूखने दें. बेसन और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कील मुहांसे और धब्बों से राहत मिलेगी. दही और बेसन के पेस्ट को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं. पैक सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं. बेसन और दही के पैक में नींबू या हल्दी मिलाएं
 

Tags

Advertisement