ज्वैलरी पहनने के यह हैं फायदें क्या जानते हैं आप

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरू में जय मदान बताएंगी कैसे गहने और रत्‍न का शरीर की सेहत पर क्‍या प्रभाव डालते हैं. कान के कहने कान में सोना पहनने से पीरियड की प्रॉब्लम दूर होता है. साथ ही कान के गहने- हिस्टीरिया और हॉर्निया की बीमारी में फायदेमंद होता है. मंगलसूत्र -ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है.

Advertisement
ज्वैलरी पहनने के यह हैं फायदें क्या जानते हैं आप

Admin

  • October 16, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ज्वैलरी और रत्‍न पहनने के कई स्वस्थवर्धक फायदे होते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि गहनें और रत्‍न के पहनने का प्रभाव आपके शरीर पर सीधा प्रभाव पड़ता है और इसके कई प्रकार के लाभ मिलते  हैं. कहा जाता है कि गहने और रत्‍नो के त्‍वचा पर स्‍पर्श मात्र से ही पूरे शरीर में प्रभाव बना रहता है.
 
इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरू में जय मदान बताएंगी कैसे गहने और रत्‍न का शरीर की सेहत पर क्‍या प्रभाव डालते हैं. कान के कहने कान में सोना पहनने से पीरियड की प्रॉब्लम दूर होता है. साथ ही कान के गहने- हिस्टीरिया और हॉर्निया की बीमारी में फायदेमंद होता है. मंगलसूत्र -ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है.
 
बाजूबंद से गैस और सिर दर्द जैसी शिकायतें दूर होती है. लिवर और भूख को ठीक रहता है. चूड़ियां पहनने से  शरीर से निकलने वाली एनर्जी को शरीर में रोकती है. साथ ही अंगूठी- उलटे हाथ की चौथी उंगली की नस दिल तक जाती है. और  कमरबंद से किडनी, लीवर की परेशानियों के लिए फायदेमंद होता है. पायल पहनने से पीठ, एड़ी और घुटनों के दर्द में राहत मिलती हैं.

Tags

Advertisement