नई दिल्ली. शादी, हर लड़की के लिए औरत बनने की शुरुआत है. पारंपरिक तौर पर शादी के दिन (और उसके बाद भी) एक लड़की के श्रृंगार में 16 चीज़ें शामिल होना चाहिए, जिन्हें सोलह श्रंगार कहा जाता है. एक दुल्हन को इसके बिना अधूरा माना जाता है.
भारत में दुल्हन शादी के दिन लाल रंग का ही लहंगा या साड़ी पहनती है. इसके पीछे वैज्ञानिक मान्यता है कि लाल रंग में महिला सबसे ज्यादा खुबसूरत लगती हैं. जिसकी वजह से पुरूष उनके तरफ ज्यादा एट्रेक्ट करते हैं.
गजरा-फूलों का गजरा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. शादी में दुल्हन के बालों में गजरा बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बिना मेकअप अधूरा है. साथ ही ऐसा माना जाता है कि जितनी गाढी मेंहदी पति उतना ज्यादा प्यार करेगा.