आखिर क्यों महिषासुर वध के हथियारों और तिलक की पूजा की जाती है ?

देश-विदेश से माता के भक्त देवी के रूप में कुमारी कन्या की पूजा के लिए बेलूर मठ पहुंचे हैं. वातावरण में ढोल और घंटियों की आवाजें गूंज रही हैं और श्रद्धा के दीपक जगमगा रहे हैं.

Advertisement
आखिर क्यों महिषासुर वध के हथियारों और तिलक की पूजा की जाती है ?

Admin

  • October 10, 2016 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. देश-विदेश से माता के भक्त देवी के रूप में कुमारी कन्या की पूजा के लिए बेलूर मठ पहुंचे हैं. वातावरण में ढोल और घंटियों की आवाजें गूंज रही हैं और श्रद्धा के दीपक जगमगा रहे हैं.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

नदी में स्नान करने के बाद कुमारी को लाल साड़ी पहना कर और फूलों और गहनों से सजाकर ललाट पर सिंदूर का तिलक लगाया गया. दुर्गा की मूर्ति रखी जाती है जिसमें उन्हें सिंह पर सवार होकर दस भुजाओं में हथियार लिए महिषासुर राक्षस का वध किया था. उस हथियार की भी पूजा की जाती है.

Tags

Advertisement