नवरात्रि शुरू होते ही हर तरफ गरबे की धूम मच जाती है. गरबा गुजरात का लोकनृत्य है लेकिन यह पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. नवरात्र के इस खास मौके पर आपके गरबे में चार चांद लगाने के लिए फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कुछ खास टिप्स.
नई दिल्ली. नवरात्रि शुरू होते ही हर तरफ गरबे की धूम मच जाती है. गरबा गुजरात का लोकनृत्य है लेकिन यह पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. नवरात्र के इस खास मौके पर आपके गरबे में चार चांद लगाने के लिए फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कुछ खास टिप्स.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इस बार गरबा में जाएं तो अपने लहंगे के साथ कपड़े की ज्वैलरी जरूर पहनें. ये लेटेस्ट ट्रेंड है साथ ही कपड़े की ज्वैलरी डांडिया डांस के लिए आरामदायक होता है. इस ज्वैलरी में शीशे, कौड़ी, थ्रेड का वर्क होता है. बता दें कि कपड़े के साथ-साथ मेटल ज्वैलरी भी डिमांड में है.
उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बाजार से लेकर मॉल में तरह-तरह के फार्मूले अपनाए जा रहे हैं. ज्वेलरी और कपड़े की दुकानों में पारंपरिक से लेकर नए डिजाइन की लंबी रेंज उपलब्ध है.