नई दिल्ली. नवरात्र में हम सभी अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं. पूरे नौ दिनों तक कलश की पूजा की जाती है. कलश की स्थापना नवरात्र में सबसे महत्वपूर्ण होती है.
हर कोई मां को खुश करने के लिए काफी जतन करता है. ये जतने बिना कलश की स्थापना किए पूरा नहीं हो सकता.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान आपको बताएंगी कलश स्थापित करने की सही विधि.