नई दिल्ली. माता-पिता को बच्चों से सबसे ज्यादा शिकायत पढ़ाई की होती है. बच्चें पढ़ाई नहीं करते तो पैंरेंट उन्हें डांटने लगते हैं कई बार तो हाथ भी उठाते हैं.
आपको ये बिल्कुल नहीं करना चाहिए, बल्कि बच्चे के स्टडी रूम का जहां वो बैठकर पढ़ता है, भले ही छोटी सी जगह ही क्यों ना हो, उसका वास्तु ठीक करना चाहिए.
स्टडी रूम पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनवाना चाहिए. स्टडी रूम का रंग हल्का हरा या इससे मिलता-जुलता हो तो अच्छा है क्योंकि बुध शिक्षा का कारक ग्रह है. ज्योतिष के अनुसार बुध का रंग हरा है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान आपको बताएंगी आपके बच्चे के स्टडी रूम का सही वास्तु.