Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पहनें ऐसी चूड़ियां कि पति को आपसे दूरी बर्दाश्त ही न हो

फैमिली गुरु: पहनें ऐसी चूड़ियां कि पति को आपसे दूरी बर्दाश्त ही न हो

छन छन छन....चूड़ी की खनक कभी पुरानी नहीं पड़ती. हमारी दादी-नानी से लेकर हमारे बच्चों तक चूड़ी का दौर कभी पुराना नहीं हुआ लेकिन क्या आप जानती हैं चूड़ियां क्यों पहनी जाती हैं ? चूड़ियों का आपकी किस्मत से बहुत बड़ा कनेक्शन है.

Advertisement
  • September 14, 2016 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. छन छन छन….चूड़ी की खनक कभी पुरानी नहीं पड़ती. हमारी दादी-नानी से लेकर हमारे बच्चों तक चूड़ी का दौर कभी पुराना नहीं हुआ लेकिन क्या आप जानती हैं चूड़ियां क्यों पहनी जाती हैं ? चूड़ियों का आपकी किस्मत से बहुत बड़ा कनेक्शन है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अगर पति से नहीं बन रही, अगर शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो रही है तो घर में पत्नी अपने हाथों में कम से कम 2 सोने की या पीली चूड़ी पहने तो शादीशुदा जिंदगी रास्ते पर आने लगेगी. कम से कम पत्नी अगर हाथ में पीली चूड़ी पहन के रखे तो भी पति के साथ प्यार कम नहीं होगा.
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान आपको बताएंगी चूड़ी से आपके पति का कनेक्शन.

Tags

Advertisement