Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: गहनों से कैसे खुलेगा बंद किस्मत का दरवाजा, जानिए यहां

फैमिली गुरु: गहनों से कैसे खुलेगा बंद किस्मत का दरवाजा, जानिए यहां

आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन आपके गहने आपकी बंद किस्मत के दरवाजे की चाबी होते हैं. गहने पहनना हमेशा से ही शुभ माना जाता रहा है, लेकिन राशि के मुताबिक जो गहना आपके लिए शुभ होगा उसे जरूर कैरी करें.

Advertisement
  • September 11, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन आपके गहने आपकी बंद किस्मत के दरवाजे की चाबी होते हैं. गहने पहनना हमेशा से ही शुभ माना जाता रहा है, लेकिन राशि के मुताबिक जो गहना आपके लिए शुभ होगा उसे जरूर कैरी करें.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मेष राशि की महिलाएं काफी ट्रेंडी होती हैं. आप स्टाइलिश झुमके जरूर कैरी करें, अगर वो लाल रंग के हो तो और भी शुभ रहेगा.
वृषभ राशि वाले क्लासिक लेकिन कम भड़कीले गहने चुनें. इस राशि की महिलाओं का गले और गर्दन के क्षेत्र पर राज है और ऐसे में इस राशि की महिलाएं नेकलेस और पेंडेंट पहनें.
मिथुन राशि की महिलाएं काफी Creative होती हैं. अगर आपकी राशि मिथुन है तो हाथ में कुछ स्टालिश ज्वैलरी कैरी करें.
कर्क राशि की महिलाएं भावुक होती हैं. इन्हें गहनों से खास लगाव होता है. पुराने कफ लिंक्स या कोई शाही गहना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
सिंह राशि की महिलाएं गले में कोई चमकदार ज्वैलरी पहनें.
कन्या राशि की महिलाओं को नेचुरल चीजें पसंद हैं. अगर आपकी राशि कन्या है तो हाथ में कोई खूबसूरत कड़ा पहन सकती हैं.
तुला राशि की महिलाएं अपने ज्वैलरी कलेक्शन में ब्रेसलेट को जरूर जगह दें.
अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो पुराने चिन्ह वाली कोई अंगूठी कैरी करें.
अगर आपकी राशि धनु है तो कोई स्टाइलिश ईयर कफ्स कैरी करें.
अगर आपकी राशि मकर है तो आप कोई हाथ से बने महंगे रत्न की ज्वैलरी कैरी करें.
कुंभ राशि की महिलाएं बढ़िया ईयर रिंग पहनें शुभ रहेगा.
मीन राशि का संबंध पैरों से है और इसलिए इस राशि के महिलाएं ऐंकलेट या पायल पहनें.
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान आपको बताएंगी गहनों के राज.

Tags

Advertisement