नई दिल्ली. सावन के पवित्र महीने में किसी भी भगवान को प्रसन्न करने का फल अधिक मिलता है. शिव जी और बजरंग बली को प्रसन्न करने के उपाय तो आप जानते ही हैं लेकिन सावन के महीने में महालक्ष्मी को प्रसन्न करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए वरद लक्ष्मी जी का व्रत रखना बहुत जरूरी होता है. मान्यता है कि वरद लक्ष्मी के व्रत से सौभाग्य बढ़ता है, धन में वृद्धि होती है, पति की आयु लंबी होती है. वरद लक्ष्मी के व्रत के बारे में आपको बताएंगी फैमिली गुरु जयमदान इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में.