Advertisement

फैमिली गुरु: राशि के मुताबिक कौन सी Key Ring होगी आपके लिए लकी ?

आज हम आपको की रिंग (KEY RING) के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सी की रिंग आपकी राशि के मुताबिक आपके लिए लकी साबित होगी. सबसे पहले हम राशि स्वामी के मुताबिक लकी की रिंग की बात करेंगे.

Advertisement
  • September 1, 2016 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज हम आपको की रिंग (KEY RING) के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सी की रिंग आपकी राशि के मुताबिक आपके लिए लकी साबित होगी. सबसे पहले हम राशि स्वामी के मुताबिक लकी की रिंग की बात करेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तुला राशि का मालिक शुक्र ग्रह है और शुक्र ग्रह की स्वामी देवी लक्ष्मी हैं. इसलिए आप देवी लक्ष्मी की फोटो का इस्तेमाल करें. वृश्चिक राशि के लोग गणेश जी की फोटो लगी की रिंग को अपने साथ रखें. धनु राशि वाले बजरंगबली की मूर्ति लगा की रिंग अपने साथ रखें. इस राशि का स्वामी मंगल है इसलिए मकर राशि वालों को भी सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव की तस्वीर को की रिंग में लगाएं. अगर आपकी राशि कुंभ हैं तो आप माता सरस्वती की फोटो लगी की रिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मीन राशि के लोग ऐसे कीरिंग का इस्तेमाल करें जिसमें भगवान विष्णु की तस्वीर लगी हो.
 
राशि के मुताबिक की रिंग
तुला – Key Ring पर देवी लक्ष्मी की फोटो लगाएं
वृश्चिक – गणेश जी की तस्वीर वाली Key Ring का इस्तेमाल करें
धनु – बजरंगबली की तस्वीर लगी Key Ring अपने साथ रखें
मकर – भगवान शिव की तस्वीर को Key Ring में लगाएं
कुंभ – माता सरस्वती की तस्वीर वाली Key Ring का इस्तेमाल करें
मीन – भगवान विष्णु की तस्वीर वाली Key Ring का इस्तेमाल करें

Tags

Advertisement