Advertisement

फैमिली गुरु: आपकी राशि से पार्टनर का क्या है कनेक्शन ?

जिंदगी में खुशहाली के लिए सही जीवन साथी का होना ज़रूरी है, इसलिए भले ही देर से शादी करें लेकिन पार्टनर का चुनाव सही तरीके से होना चाहिए. वैसे पार्टनर का चुनाव करना भी आसान काम नहीं है इसलिए हम आपको बताएंगे कि राशि के मुताबिक आपका पार्टनर कैसा होगा.

Advertisement
  • August 27, 2016 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जिंदगी में खुशहाली के लिए सही जीवन साथी का होना ज़रूरी है, इसलिए भले ही देर से शादी करें लेकिन पार्टनर का चुनाव सही तरीके से होना चाहिए. वैसे पार्टनर का चुनाव करना भी आसान काम नहीं है इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि राशि के मुताबिक आपका पार्टनर कैसा होगा?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सबसे पहले मेष राशि की बात करें तो अगर आपकी राशि मेष है तो बहुत संभावना है कि आपको सुंदर और कला प्रेमी वर मिलेगा. वहीं जिन लड़कियों की राशि वृषभ है, ऐसी कन्या का पति कम पढ़ा-लिखा और रूखे स्वभाव वाला होगा, ऐसे लोग का जीवन संघर्षमय होगा लेकिन सफलता जरूर मिलेगी.
 
मिथुन राशि की कन्या को संभवत सुंदर और करियर में सफल वर मिलेगा. जिस कन्या की राशि कर्क होती है उन्हें उम्र से ज्यादा उम्र वाले हसबैंड मिलने की संभावना होती है. हसबैंड स्वभाव से क्रोधी होता है. अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए वो किसी भी तरह का त्याग कर सकते हैं.
 
अगर आपकी राशि सिंह है तो आपको बेस्ट पति मिलेगा. संभवता ऐसा शख्स जो हर तरह से आपके मापदंडों पर खरा उतेरगा. अगर आपकी राशि कन्या है तो आपको आस्थावान, सुंदर, समझदार और धार्मिक प्रवृति वाले वर मिलने की संभावना है.
आज के लिए इतना ही. आगे की 6 राशियों के बारे में जानने के लिए जय मदान के साथ देखिए इंडिया न्यूज का खास शो फैमिली गुरु.

Tags

Advertisement