ऩई दिल्ली. कल सावन का आखिरी सोमवार है. इसे लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ भी रहेगी. इस खास मौके पर हम आपको आज भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ महाउपाय बताएंगे.
महाउपाय से पहले हम आपको ये बता दें कि पूजा कैसे करें. पूजा के लिए सबसे पहले स्नान करें और पवित्र स्थान या मंदिर में बैठे. एक तांबे की थाली में शिवलिंग को स्नान कराएं. उसके बाद वस्त्र, जनेऊ, ईत्र, फल-फूल चढ़ाएं और बेलपत्र चढ़ाएं. फिर आरती उतारें.
1. यदि गाड़ी खरीदने का आपका सपना पूरा नहीं हो रहा है तो भगवान शिव को चमेली का फूल चढ़ाएं.
2. धन-दौलत पाने के लिए जूही का फूल शिवलिंग पर अर्पित करें.
3. जल्दी शादी करने के लिए या शादी के व्यवधान को दूर करन के लिए बेला का फूल चढ़ाएं.
4. मन की शांति के लिए भगवान शिव को शेफालिका का फूल चढ़ाएं.
पूजा के बाद क्षमा प्रार्थना जरूर करें
मंत्र- आवाहनं ना जानामि, ना जानामि तवार्चनम,
पूजाश्चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वर: