Advertisement

फैमिली गुरु: राशि के हिसाब से बनाया गया टैटू लाएगा गुडलक !

आजकल जिसको देखो उसी पर टैटू का खुमार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वही टैटू बनवा कर घूम रहा है. कोई बाजूओं पर बनवा रहा है तो तो कोई कलाई पर और कोई गर्दन पर बनवा रहा है.

Advertisement
  • August 12, 2016 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आजकल जिसको देखो उसी पर टैटू का खुमार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वही टैटू बनवा कर घूम रहा है. कोई बाजूओं पर बनवा रहा है तो तो कोई कलाई पर और कोई गर्दन पर बनवा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आपलोग टैटू तो बनवा रहे हैं, लेकिन आप यह शायद ही जानते होंगे कि राशि का अनुसार बनवाया गया टैटू आपके लिए लकी साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे की किस राशि के लोगों को कैसा टैटू बनवाना चाहिए.
 
मेष- मेष राशि के लोगों को ऐसा टैटू बनवाना चाहिए जिसमें लाल रंग अवश्य हो.
वृषभ- इस राशि के लोगों को फूल वाला टैटू बनवाना चाहिए. इस राशि के लोगों के गर्दन पर तो टैटू होना ही चाहिए.
मिथुन- इस राशि के लोगों को वन लाइनर टैटू बनवाना चाहिए. जैसे प्रियंका चोपड़ा ने बनवाया है.
कर्क- कर्क राशि के लोगों को अजय देवगन की तरह कंधे के नीचे टैटू बनवाना चाहिए. साथ ही टैटू ऐसा हो जिसका पानी से कोई न कोई संबंध अवश्य हो.
सिंह- इस राशि के लोग रॉयल टाइप का कोई टैटू बनवा सकते हैं जैसे सिंह आदि का.
कन्या- कन्या राशि के लोग अपने प्रिय भगवान का टैटू बनवा सकते हैं.
 
आज के शो में इतना ही.बाकी की राशियों के लिए इंडिया न्यूज पर फैमिली गुरु जय मदान के साथ देखते रहिए खास शो फैमिली गुरु.

Tags

Advertisement