Advertisement

फैमिली गुरु: फिल्म के गाने से ठीक होगी आपकी बीमारी, Confirm !

अब तक सिर्फ म्यूजिक थकान मिटाने और मूड चेंज करने के लिए सुना जाता था, लेकिन अब म्यूजिक से बीमारियों को दूर कर भगाया जा रहा है. चिकित्सा विज्ञान भी यह मानने लगा है कि अगर रोज 20 मिनट अपनी पसंद का म्यूजिक सुना जाए, तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

Advertisement
  • August 10, 2016 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अब तक सिर्फ म्यूजिक थकान मिटाने और मूड चेंज करने के लिए सुना जाता था, लेकिन अब म्यूजिक से बीमारियों को दूर कर भगाया जा रहा है. चिकित्सा विज्ञान भी यह मानने लगा है कि अगर रोज 20 मिनट अपनी पसंद का म्यूजिक सुना जाए, तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जिस तरह ज्योतिष विज्ञान में कहा जाता है कि हर रोग का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है, ठीक उसी तरह म्यूजिक के हर सुर और राग का संबंध भी ग्रह से होता है. यदि किसी व्यक्ति को कोई रोग है और उसे उस ग्रह से संबंधित गाना सुना दिया जाए, तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा.
 
फिल्मी गानों के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के रोग में आप कौन से राग और सुर के गाने सुन सकते हैं. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी किस टाइप की म्यूजिक आपके लिए फायदेमंद है.
 

Tags

Advertisement