नई दिल्ली. देवी-देवाताओं की कृपा की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा लोग देवी लक्ष्मी की कृपा की चाहत रखते हैं. हर कोई चाहता है कि उस पर देवी लक्ष्मी मेहरबान रहें. इसके लिए तरह-तरह के पूजा-अनुष्ठान भी करते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही महाउपाय बताएंगे, जिससे महालक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं. सबसे पहले जो लोग देवी भागवत का पाठ करते हैं, उनपर लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. इसके अलावा देवी लक्ष्मी की चाहत रखने वालों को मीठा बोलना चाहिए, गुस्सा नहीं करना चाहिए. घर में कमलगट्टे की माला की पूजा करनी चाहिए.
पारद शिवलिंग, श्रीयंत्र को घर में स्थापित करें व नियमित रूप से पूजा करें. माता-पिता और गुरुजनों की सेवा करें. घर में देवयज्ञ, पूजा-आरती आदि करें. रोजाना गाय की पूजा करने वालों पर भी महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही अन्न को बर्बाद न करें, किसी को धोखा न दें और जरूरतमंदों की मदद करें. और भी कुछ कारगर उपाय जानन के लिए फैमिली गुरु जय मदान के साथ इंडिया न्यूज पर देखिए खास शो फैमिली गुरु.