नई दिल्ली. भारतीय शादियों में ‘मेहंदी की रात’ शादी के पूर्व की सबसे महत्वपूर्ण रस्मों में से एक है. किसी विशेष अवसर पर भी लड़कियों के हाथों में मेंहदी दिखाई देती है. शादी एक ऐसा प्रसंग होता है जिसमें दूल्हा-दुल्हन को बहुत अच्छे से सजाया और संवारा जाता है.
हल्दी के अलावा शादी में मेंहदी की रस्म भी बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है. वह लोग जिन्हें यह रस्में माजाक या फिर सिर्फ एक रस्म लगती है वह आज जान लें कि कितनी महत्तवपूर्ण होती हैं यह रस्में और क्यों होती है शादियों में यह रस्में बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में. वीडियो में देखे पूरा शो