नई दिल्ली. दिमाग से जुड़े कई बीमारियों को मनोरोग, मानसिक रोग, मानसिक बीमारी अथवा मानसिक विकार भी कहते हैं.मनोविज्ञान में हमारे लिए असामान्य और अनुचित व्यवहारों को मनोविकार कहा जाता है.
इन में से कुछ सावधान-अभाव अतिसक्रिय विकार पाए जाते हैं जिसमें बच्चा सावधान या एकाग्र नहीं रहता या वह अत्यधिक फुर्तीला व्यवहार करता है तो वह भी एक तरह का मनोविकार है. जानिए इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी बच्चों के मनोविकार को कैसे दूर करें .
वीडियो में देंखे पूरा शो