नई दिल्ली. नवरात्र की पूजा, व्रत और उत्सव, ये सबकुछ मां दुर्गा के भोग के बिना अधूरा है. जिस तरह नवरात्र में मां के नौ रूपों की पूजा होती है. ठीक उसी तरह इन नौ देवियों को नौ अलग-अलग भोग चढ़ाए जाते हैं.
आचार्य प्रदीप बताते हैं कि इन नौ दिनों में देवी मां को 9 अलग-अलग नैवेद्य चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं. बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में. वीडियो में देखे पूरा शो