नई दिल्ली. हिंदू र्धम में नवरात्रों में देवी के नौ रुपों की पूजा की जाती है. इसमें आठवां दिन होता है महागौरी, जिनके नाम से प्रकट होता है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण.
माना जाता है कि महागौरी की अराधना करने से कई काम बनते हैं जैसे संतान का सूख प्राप्त होना, बिगड़े कामों का बनना. लेकिन क्या आपकों पता है कि नवरात्री के आठवें दिन महागौरी की कैसे अराधना करनी चाहिए और कैसे उन्हें खुश किया जाना चाहिए.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘फैमिली गुरु’ में फैमिली गुरु जय मदान आपको बताएंगी कि महागौरी को कैसे उनके पावन दिन पर खुश किया जाए?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो