नई दिल्ली. नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का अलग ही महत्व पुराणों में वर्णित है. नवरात्र के दिनों में पूजा कई तरीके से की जाती है. आज यानी मंगलवार को नवरात्रि का तीसरा दिन है.नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा की पूजा-अराधना करने का विधान है. मां चंद्रघण्टा की पूजा से भक्तों को शांति मिलती है और उनका कल्याण होता है.
नवरात्र में हर कष्ट होंगे दूर, जानिए किस देवी को चढ़ाएं कौन सा फूल और कैसे मनोकामना हो पूरी. बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में
वीडियो में देखे पूरा शो