नई दिल्ली. घर का सबसे अहम हिस्सा अगर कोई है तो वो है किचन क्योंकि यहां बनता है खाना, जो परिवार के लोगों की सेहत और खुशियों से जुड़ा होता है. लिहाजा किचन का वास्तु अच्छा होना बेहद जरूरी है. रसोई घर के लिए सबसे उपयुक्त स्थान आग्नेय कोण यानि दक्षिण पूर्वी दिशा है जो कि अग्नि का स्थान होता हैं, दक्षिण पूर्व दिशा के बाद, दूसरी वरिएता का उपयुक्त स्थान उत्तर पश्चिम दिशा है. घर का दक्षिण पूर्वी हिस्से में किचन इसलिए अहम है क्योंकि इस दिशा के स्वामी अग्नि देव हैं. लेकिन अगर किसी भी वजह से आप इस दिशा में किचन नहीं बना पा रहें हैं तो फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में बताएंगी किस दिशा में अपना किचन बना सकते हैं
वीडियो में देखे पूरा शो