नई दिल्ली. एक नए शोध में ग्रीन टी और सेब में एक गुण मिला है, जिससे हृदयरोग और कैंसर का खतरा कम होने में मदद मिलती है. ग्रीन टी और सेब में मौजूद पोलीफेनॉल्स शरीर में मौजूद एक अणु (मॉलीक्यूल) को अवरुद्ध कर देता है.
इस अणु से ही शरीर में एथेरोस्लेरोसिस बढ़ता है. एथेरोस्लेरोसिस से ही आगे चलकर हृदयरोग, स्ट्रोक और मृत्यु का कारण बन सकता है. किस प्रकार चाय कॉफी या ग्रीन टी आपके सेहत को प्रभावित करता है बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में.
वीडियो में देखे पूरा शो