नई दिल्ली. शराब को पीने के लिए हर तरह के अक्सर को देखा जाता है कुछ लोग इसे खुशी में पीते हैं तो कुछ दुख में. देखा जाता है कि ज्यादातर शुरूआत दोस्तों के प्रभाव या दबाव के कारण होता है और बाद में भी कई अन्य कारणों से लोग इसका सेवन जारी रखते हैं. जैसे- बोरियत मिटाने के लिए, खुशी मनाने के लिए, अवसाद में, चिन्ता में, तीव्र क्रोध या आवेग आने पर, आत्माविश्वास लाने के लिए या मूड बनाने के लिए आदि.
लेकिन शराब ऐसी चीज है जिससे न जाने कितने लोगों को लत में देखा जाता है. शराब के चलते व्यक्ति खुद तो दुखी होता है साथ-साथ उसका पूरा परिवार तक परेशान रहता है.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘फैमिली गुरु’ में फैमिली गुरु जय मदान आज आपकों बताएंगी कि शराब हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाती है साथ साथ इससे बीमारी के लिए क्या क्या देसी तरीके अपनाए जा सकते हैं?
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो