जानिए मछलियों से जुड़ी खास बातें

शीशे का छोटा सा घर जिनमें छोटी-छोटी मछलियां तैरती रहती हैं. इन्हें देखकर न सिर्फ बच्चों को मजा आता है बल्कि बड़ों को भी सुकून मिलता है.

Advertisement
जानिए मछलियों से जुड़ी खास बातें

Admin

  • January 21, 2016 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. शीशे का छोटा सा घर जिनमें छोटी-छोटी मछलियां तैरती रहती हैं. इन्हें देखकर न सिर्फ बच्चों को मजा आता है बल्कि बड़ों को भी सुकून मिलता है. इस प्रकार के छोटे से मछली घर को एक्वेरियम कहा जाता है.
 
एक्वेरियम सिर्फ मन को प्रसन्नता नहीं देते बल्कि फेंगशुई के अनुसार इनसे घर के सदस्यों के ऊपर आने वाली विपत्तियां टलती हैं एवं घर में धन-संपत्ति के आगमन में निरंतरता बनी रहती है. लेकिन फेंगशुई के कुछ नियम हैं जिनका पालन करते हुए एक्वेरियम रखा जाए तभी इसका समुचित लाभ मिल पाता है.
 
फेंगशुई के अनुसार एक्वेरियम में मछलियों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिए. आठ मछलियां लाल अथवा सुनहरे रंग की होनी चाहिए जबकि एक मछली काले रंग की इन रंग-बिरंगे मछलियों का क्या राज है बताएंगी हमारी फैमिली गुरु जय मदान, इंडिया न्यूज के खास शो में .
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement